DREAM11 क्या है । DREAM11 की पूरी जानकारी
Dream11 क्या है Dream11 की पूरी जानकारी :
हेलो दोस्तो क्या आप भी dream11 खेलना चाहते है और अगर आप Cricket देखना पसंद करते है और आप IPL मैच देखते है तो आप महेंद्र सिंह धोनी को अवश्य ही जानते होंगे कि वो कितने महान खिलाड़ी है और उन्होंने Dream11 की एक विज्ञापन या कह ले ad बनाया है जिसके बाद से dream11 App और भी ज्यादा मसहूर होने लगा और लोग इस मे और भी विस्वान करने लगे तो अगर आप को dream11 के बारे में नही पता है और आप को ये लगता है कि हम इसमे पैसे जीत सकते है तो आज आप के मन मे dream11 को लेकर जितने सवाल होंगे सारे के सारे डाउट क्लीयर हो जाएंगे और अगर आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ते है तो आप dream11 के playing 11 को 100% पता कर सकते है।
![]() |
Dream11 kya hai |playing 11 |
Dream11 के सभी महत्वपूर्ण हैडिंग्स हिंदी में :-
(1) Dream11 क्या है ?
(2) Dream11 में Register कैसे करें ?
(3) Dream11 Referral Code ?
(4) Dream11 में टीम कैसे बनाएं ?
(5) Dream11 में points कैसे मिलता है ?
(6) Dream11 Playing11 कैसे पता करें ?
(1) Dream 11 क्या है ?
दोस्तों सबसे पहले मैं उन लोगो को Dream11 के बारे में बता दु जिन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की Dream11 की विज्ञापन को देखा है और वे लोग सर्च कर रहे है कि भईया ये अप्प है क्या तो मैं आप लोगो को बता दु की ये Dream11 App एक ऐसी अप्प है जिसमे नेशनल और इंटरनेशनल में होने वाले क्रिकेट मैच फुटबॉल मैच और हॉकी मैच होते है तो जो खिलाड़ी उस मैच में खलते है तो आप को उसमे मैच स्टार्ट होने से पहले Playing 11 को बनना होता है जैसे कि मान लीजिए क्रिकेट मैच हो रहा है तो आप को 11 खिलाड़ियों की एक टीम बननी होती है और जो भी खिलाड़ियों को आप अपने टीम में लेते हो उनमे से एक खिलाड़ी को आप को कैप्टन और एक को वॉइस कैप्टन बनना होता है अगर आप के द्वारा बनये गए टीम के प्लेयर और दोनों ही कैप्टन अच्छा प्रदर्शन कर देते है तो आप को उसी तरह से रैंक मिलती है अगर आप उस मे जिस भी रैंक पर होते है आप को उसी रैंक का पैसा मिलता है तो अब आप को ये पता लग गया होगा कि Dream 11 Fantasy Cricket क्या है. अब बात करते है कि Dream11 में log in या Register कैसे कर सकते है ।
(2) Dream11 में Register कैसे करें ?
दोस्तों आप Dream11 में दो तरीके से रजिस्टर कर सकते है पहला ये की आप Dream11 की वेबसाइट ( www.dream11.com ) पर जा कर के रजिस्टर कर सकते हो मैं आप को दूसरा वाले तरीके यानी कि Dream11 की app डाउनलोड कर के बताऊंगा की कैसे रजिस्टर करना है तो आप को प्ले स्टोर या dream11 की साइट पर चले जाना है और वहाँ से अप्प को इनस्टॉल कर लेना है मैंने ड्रीम 11 अप्प का लिंक नीचे में दिया है आप उस पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है
DOWNLOAD
डाउनलोड हो जाने के बाद जैसे ही इसको आप ओपन करोगे तो आप को महेंद्र सिंह धोनी का फोटो दिखेगा और और आप को lets play लिखा दिखेगा आप उस पर न क्लिक करे आप को लेफ्ट साइट में लिखा दिखेगा Have a referral Code आप को उस पर क्लिक करना है उसके बाद में आप को Dream11 का Referral Code ( GTECH75QR ) डाल देना है और अपना मोबाइल नंबर और जीमेल और Dream11 का एक पासवर्ड बना कर के Register पर क्लिक कर देना है
(3) Dream11 Referral Code ?
दोस्तो अगर आप मेरा Referral Code डालते हो तो आप को 100₹ का बोनस प्राप्त हो जाएगा आप को रजिस्टर करते समय ही ये रेफरल कोड यूज़ करना है ( GTECH75QR ) ये कोड आप यूज़ करोगे आप को टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 100₹ मिल जाएंगे ।
(4) Dream11 में टीम कैसे बनाएं ?
दोस्तों आप जब ड्रीम11 में रजिस्टर कर लेंगे तो आप को टीम बनानी होती है तो टीम बनने के लिए सबसे पहले आप को जिस भी तरह के गेम में जानकारी है आप उस गेम लो ही खेले जैसे कि मान लीजिए मुझे क्रिकेट के बारे में जानकारी है कि कौन सा player कैसे खेलता है तो हम उसी तरह से टीम बनाएंगे ।
तो जैसा कि आप सभी लोगो को पता ही होगा कि ipl स्टार्ट हो गया है तो आज जिस टीम का मैच होने वाला है आप को उस मैच पर क्लिक करना है उसके बाद में आप को बहुत सारे कॉन्टेस्ट दिखई देंगे 15₹ 20₹ 50₹ 100₹ और भी बहुत सारे टूर्नामेंट होते रहते है आप को किसी भी टूर्नामेंट में भाग ले लेना है और आप को सबसे पहले एक विकेट कीपर और और चार या पांच जितना आप को सही लगे बैट्समैन को ले लेना है और एक या दो ऑलराउंडर उसके बाद इसी तरह से आप को बॉलर भी ले लेना है और एक टीम बना लेना है।
(5) Dream11 में points कैसे मिलता है ?
Dream11 में आप को किस तरह से points मिलते है नीचे में विस्तार से मैंने आप को बताया है :-
(A) Batting से points
प्रति रन = +0.5
प्रति Boundary = +0.5
Half century. = +4
Century. = +8
(B) Bowling से points
Wicket = +10
4 Wicket = +4
5 Wicket. = +8
Miden Over. =. +4
(C) Fielding से points
Catch = +4
Stumping Run-out. =. +6
(D) Other से points
Captain = 2×
Voice कप्तान = 1.5×
दोस्तो आप को इस तरह से dream11 में पॉइंट्स मिलते है इसके अलावा अगर आप के 11 खिलाड़ी जिसको आप अपने टीम में लेते हो अगर सभी खिलाड़ी आप के टीम में खेलते है तो आप को +2 points मिलते है और आप को मैं dream11 की टिप्स बताऊंगा जिससे आप कभी भी गलत खिलाड़ी को नही लेंगे मतलब कोई भी player जो आज के टीम में नही खेलता है आप उस का पता लगा सकते है ।
(6) Dream11 Playing11 कैसे पता करें ?
दोस्तों मैं आप को Dream11 की ऐसे tips and tricks बताऊंगा जिससे आप की team में ऐसा player नही होगा जो आज का मैच न खेलता हो मतलब आप के team के सभी Playing 11 प्लेयर मैच में खेलनेगे उसके लिए आप को Cricbuzz App को अपने मोबाइल में इंसटाल कर लेना है दोस्तो जिस भी टीम का मैच होगा आप को उसमे आप को दोनों टीम के लोगो और नाम दिखेगा और मैच स्टार्ट होने से पहले मतलब की टॉस होने के बाद playing11 की अपडेट इस app में दे दी जाती है जिससे आप के टीम में अगर कोई प्लेयर नही खेल रहा है तो आप उसको एडिट कर के दूसरे प्लेयर को ले ले जो मैच में खेल रहा हो तो इस तरह से आप को Dream11 के playing 11 के बारे में पता चल जाएगा ।
दोस्तों आप लोगो को ये तो मालूम हो ही गया होगा कि dream11 क्या है dream11 में रजिस्टर कैसे करते है और dream11 के playing 11 को 100% कैसे पता कर सकते है आप के मन मे dream11 को लेकर सारे डाउट क्लीयर हो गए होंगे अगर अब भी आप को कोई दिक्कत होती है तो आप हम से कॉन्टेक्ट कर सकते है|
ConversionConversion EmoticonEmoticon