ROZDHAN SE PAISE KAISE KAMAYE

ROZDHAN SE PAISE KAISE KAMAYE

Rozdhan से पैसा कैसे कमाए Rozdhan क्या है आज आप इस article के माध्यम से जानने वाले है हेलो दोस्तो आज कल सभी लोग सोचते है कि हम ऑनलाइन रुपये पैसे कैसे कमाए और ज्यादातर लोग अपना मोबाइल Recharge करने के लिए बहुत से app को इंस्टाल करते है और उसपर काम करते है लेकिन जब उससे withdrawal करने की बारी आती है तो withdrawal नही होता है हालांकि सभी अप्प ऐसा नही करती है.

google play store पर ऐसे ऐसे app भी है जो अपने User को काम करने पर पैसा देती है उसी में से एक अप्प है Rozdhan यह अप्प इस टाइम 100% पेमेंट दे रही है और शायद आगे भी इसी तरह से users को पेमेंट देती रहेगी तो आप भी इसपर थोड़ा बहुत time देकर काम करोगे तो अच्छा पैसा कमा लोगे तो अब हम इसकी और जानकारी (Knowledge) आप को बताते है ।

Rozdhan Application क्या है ?

मेरे भाइयो पहले तो मैं यह बता देता हूं कि यह क्या है तो दोस्तो यह एक तरह का Video Sharing Best में से एक Application है जहाँ पर आप अपने Rozdhan Account को Create करने उसपर  वीडियो अपलोड कर सकते है.

Rozdhan se kaise kamaye
Rozdhan se kaise kamaye 

आप ने और भी ऐसी ही Application देखी होगी Youtube तो है ही और इस time TikTok पर आप ने देखा होगा छोटी छोटी वीडियो बनाई जाती है और लोग इस तरह की वीडियो को काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे है हालांकि आप इसमें टिकटोक वीडियो से ज्यादा बड़ी वीडियो भी उपलोड कर सकते हो और पैसा कमा सकते हो ये तो वो गया कि Rozdhan है क्या अब जानते है इनस्टॉल कहाँ से करें।


Rozdhan App कहाँ से डाउनलोड करें ?

दोस्तो Rozdhan आप कही और से नही Play Store से Download कीजिये इसके लिए google play store को ओपन करके सर्च बॉक्स में Rozdhan लीखेये आप को अप्प दिख जाएगा वहाँ से install कर लीजिए.


मैं आप को इससे भी आसान चीज बताता हूं मैंने आप के लिए इस app का link नीचे में दे दिया है आप को Download लिखा एक button मिलेगा उस बटन में ही डाउनलोड लिंक है उसपर क्लिक करने पर अपने play store में आ जाओगे यहाँ से बस आप को अब rozdhan install कर लेना है ।


Rozdhan App में रजिस्टर कैसे करें ?

आप सबसे पहले rozdhan App ओपन करें अभी यहाँ पर आप को आप की भाषा select करने का option दिखेगा आप को जिस भी language में इस एप्प को use करना है आप उसे सेलेक्ट कर लीजिए.

अभी दोस्तो यह App आप से आप के मोबाइल की लोकेशन और कॉन्टेक्ट की परमिशन मांगेगा तो आप को परमिशन नही देना है और आप को ऊपर कट का logo दिखेगा उसपर क्लिक करके कट कर दीजिए.

Roz Dhan App में अब आप को लिखा दिखेगा "लॉगिन करें, Roz Dhan आपको एक बार लॉगिन करने पर आपको भेजेगा 25 ₹" मतलब यह कि आप जब पहली बार अपने नंबर या FB या Google Account से log in करते हो तो 25₹ फ्री में मिल जाएगा.

अभी आप fb से या अपने मोबाइल नंबर जिससे भी करना है आप उससे ragister कर सकते है जैसे कि आप अपने नंबर से करोगे तो आप को roz dhan की तरफ़ से वेरीफाई करने के लिए otp आएगा आप उसे डाल दीजिए.

दोस्तो अभी आप को फिर से लिखा दिखेगा 25₹ प्राप्त करने के लिए आमंत्रण code डाले तो आप को यह कोड दिख जाएगा जरूरी नही की आप से मांगे ही क्योकि अगर आप मेरे लिंक से करोगे तो आप को डायरेक्ट ही मिल सकता है.


Rozdhan से अधिक पैसा कैसे कमा सकते है ?

दोस्तो रोज़धन Application से आप बहुत तरीके से पैसा कमा सकते हो अगर आप के पास यूट्यूब चैनल है तो मैं इसके बारे में भी आगे बताऊंगा की आप किस तरह से अधिक कमा सकते है.

Video Upload :- दोस्तो आप रोज़धन मे वीडियो अपलोड कर सकते हो और यहाँ से बहुत सारे coin को कलेक्ट कर सकते हो और वह भी एक दिन के बाद रुपये में हो जाता है और बहुत से लोग वीडियो अपलोड करके भी अच्छा पैसा बना ले रहे है.


Whatsapp Share :- दोस्तो अब आप क्या कर सकते हो कि नए नए whatsapp group बना सकते हो या Join कर सकते हो और उनको रेफर करके भी बहुत कमाई कर सकते हो.

Youtube se :- अब दोस्तो आप सोच रहे होंगे कि यूट्यूब से कैसे यो दोस्तो अगर आप एक youtuber है और आप के चैनल पर अच्छे Views आते है और tech की catagory है तो आप उसपर एक वीडियो बना सकते हो और उसका डाउनलोड लिंक अपने वीडियो के Description में दे कर अच्छा पैसा बना सकते हो और आप ने बहुत से youtuber को देख भी रखा होगा कि वो लोग इसी तरह से काम कर रहे है.

रोज़धन Withdrawal कितने पर देता है ?

दोस्तो आप का एक सवाल ये जरूर होगा कि आखिर यह App Withdrawal कितने पर देता है तो दोस्तो आप इसमें 200₹ होने के बाद ही निकाल सकते हैें.

दोस्तो रोज़धन आप को सुरु में ही 50₹ फ्री में दे रहा है मतलब आप को सिर्फ 150₹ और चाइए withdrawal करने के लिए तो 150₹ तो आप बिल्कुल आसानी के साथ कर सकते हो दोस्तो के साथ शेयर करके भी.

दोस्तो जब आप withdrawal करोगे तो आप को तुरंत ही पैसा नही मिलेगा जो आप इसके नोटिफिकेशन में भी देख सकते हो और दोस्तो आप को यह चौबीस घंटे से लेकर अड़तालीस घंटे के बीच मे पैसा दे देता है।

तो दोस्तो रोज़धन app आप को कैसा लगा और दोस्तो आप इस एप्प से बहुत ज्यादा तो नही कमा सकते है लेकिन हा इतना है कि आप अच्छे से काम करोगे तो इस टाइम 500₹ से 2000₹ कमा सकते हो आप इससे भी अधिक कमा सकते हो एक दिन में मैंने भी इसपर थोड़ा बहुत काम किया है अच्छा पेमेंट भी देती है आप भी इससे Earning कर सकते हो और भी कुछ ऐसे ही app के बारे में आप हमारे blog पर और भी आर्टिकल पढ़ सकते है धन्यवाद ।
Previous
Next Post »