GMAIL 2 STEP VERIFICATION ON KAISE KARE

GMAIL 2 STEP VERIFICATION ON KAISE KARE

Gmail 2 step verification on kaise kare 

Gmail 2 step verification on kaise kare
Gmail 2 Step Verification on kaise kare
हेलो दोस्तों आज है मैं आप लोगो को बताने वाला हु गूगल एकाउंट में यानी कि अपने जीमेल एकाउंट में टू स्टेप वेरिफिकेशन(gmail 2 Step verification) कैसे on कर सकते है और 2 स्टेप वेरिफिकेशन क्या होता है और इसको ऑन करने के क्या है फायदे और क्या है नुकसान (Advantages And Disadvantages)आप सब कुछ इस पोस्ट(Article) में जानने वाले है तो आप इस पोस्ट(Article) को अच्छे से लास्ट यानी अंत तक पढ़े।

जीमेल टू स्टेप वेरिफिकेशन क्या है (Gmail 2 Step Verification Kya Hai)

दोस्तों आप सभी जानते ही है कि आज का जमाना इंटरनेट और टेक्नोलॉजी(technology) का और इस समय मे टेक्नोलॉजी और इंटरनेट (Technology And Internet) कितने तेजी से बढ़ रही है आप देख ही रहे है और रोज(Par Day) ही लाखो करोड़ो लोग(आदमी) इंटरनेट से जुड़ रहे है इसी के साथ ही साथ Internet का गलत इस्तेमाल(misuse) करने वालो की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है और आप के Google Account को भी बहुत लोग access करने की कोसिस करते है और आप के गूगल एकाउंट यानी कि आप के Gmail को बहुत आसानी से एक्सेस कर सकते है इसीलिए गूगल ने एक फीचर्स दिया है जिससे आप अपने एकाउंट को Safe रख सकते है मतलब अगर आप अपने गूगल एकाउंट में 2 स्टेप वेरिफिकेशन On कर देते है तो कोई भी आदमी अगर आप के जीमेल और Password को पता लगा भी लेता है तो वो उसको Access नही कर सकता तो अब आप अच्छे से समझ गए होंगे कि 2 step verification क्या है तो अब हम कुछ और details जान लेते है ।

Gmail टू स्टेप वेरिफिकेशन on करने के क्या फायदे और क्या है नुकसान ?

दोस्तों इसको ऑन करने के बहुत से फायदे है पहला और सबसे महत्वपूर्ण ये की कोई भी बंदा अगर gmail id password जान भी लेता है तो हो फिर भी Access नही कर सकता है सेकंड फायदा ये है कि आप इसको On कर देते है तो आप का गूगल एकाउंट बिल्कुल Safe हो जाता है वैसे और भी फायदे है अब बात करते है कि इसके नुकसान क्या क्या हो सकते है हालांकि इसको ऑन करने से कुछ खास नुकसान तो नही बस आप को थोड़ा परेशानि हो सकती है मेरा मतलब ये है कि अगर आप भी कई बार कई जगह पर और कई मोबाइल Device में अपने Gmail id को login करते है तो आप को भी गूगल की और से otp आएगा जिस नंबर को आप ने अपने जीमेल id में दिया था तो आप को लॉग इन करने के लिए कोड को डालना पड़ेगा जिससे बार बार करने से आप भी परेशान हो जाओगे  हालांकि आप इसको ऑन ही रखे तो ज्यादा अच्छा है तो अब हम जानते है कि इसको ऑन कैसे करे वो भी अपने मोबाइल से ।

टू स्टेप वेरिफिकेशन मोबाइल(smartphone) से कैसे On करें ?

दोस्तों आप को अपने मोबाइल से अपने गूगल एकाउंट में 2 step verification को ऑन करना है तो आप सबसे पहले किसी भी ब्राऊजर में अपने जीमेल को log in कर लीजिए अगर आप ने पहले से log in किया हुआ है तो अछि बात है आप को गूगल में सर्च करना है My Google Account तो आप पहले या 2nd नंबर पर ही आप को गूगल एकाउंट का ऑप्शन मिलेगा तो आप उस पर क्लिक कर दे और मैंने कुछ स्टेप को नीचे में बताया है आप उनको फ़ॉलो करें ।
स्टेप1 :- दोस्तो आप जब अपने किसी ब्राऊजर में अपने एकाउंट को log in कर लेते है तो आप को फिर अपने गूगल एकाउंट के security option में चले जाना है।
स्टेप2 :- security option में आने के बाद आप को थोड़ा सा नीचे करना है फिर आप को Singing in to google लिखा मिलेगा उसमे आप को नीचे में 2 step verification लिखा हुआ दिखेगा जो ऑफ रहता है तो आप को उस पर Click करना है.
स्टेप3 :- जब आप उस पर भी क्लिक कर देते है तो अब आप को एक नया पेज दिखेगा जिसमे नीचे की साइड में Get Started लीखा मिलेगा आप उस पर click करें जैसे ही आप click करते है तो आप का Gmail id दिखेगा और नीचे एक बॉक्स दिखेगा जिसमे आप को अपना पासवर्ड डालना होता है पासवर्ड आप के security के लिए मांगता है तो आप इसे डाल दे फिर आप को आप के मोबाइल पर एक नोटिफिकेशन आएगा जिसमे आप को आप की डिवाइस का नाम और मॉडल देखेगा अगर आप का है तो आप yes पर click कर दे।
स्टेप4 :- जब आप yes पर क्लिक कर देते हो तो आप को फिर नंबर डालने का option दिखता है तो आप को नंबर डाल देना है फिर आप को नीचे में text message और फ़ोन कॉल लिखा मिलेगा तो आप text message को ही सेलेक्ट कर ले ।
स्टेप5 :- अब आप ने जो नंबर दिया होगा उस नंबर पर एक गूगल की ओर से otp आएगा जो 6 अंको का होता है आप उसे देखे और फिर उसका डाल दे उसके बाद नीचे में next का option मिलेगा उस पर क्लिक कर दे next करते ही आप का 2 स्टेप वेरिफिकेशन on हो जाएगा तो आप इस तरह से बहुत आसानी से अपने गूगल एकाउंट में 2 step वेरिफिकेशन को ऑन कर के सेफ रख सकते है तो अब आत करते है कि ऑफ कैसे करें तो चलिए अच्छे से जानते है।

Google Account Gmail में से 2 स्टेप वेरिफिकेशन को ऑफ(बंद) कैसे करें ?

दोस्तो अगर आप अपने गूगल एकाउंट Gmail में से 2 स्टेप वेरिफिकेशन को बंद off करना चाहते है तो सबसे पहले आप को अपना Google Account में जाना है फिर उसी तरह जैसे मैंने ऊपर में बताया है कि security settings में चले जाना है फिर आप को 2step verification पर क्लिक करना है उसके बाद अपना Password डाल देना है फिर आप को बंद(off) का option देखेगा आप उसपे click करोगे तो आप का ये off हो जाएगा हालांकि इसको बंद off नही करना चाइए लेकिन फिर भी कभी काम पढ़ जाता है ।
तो दोस्तो आप को गूगल एकाउंट Gmail 2 स्टेप वेरिफिकेशन के बारे में मालूम हो गया होगा कि ये क्या है इसको कैसे Open करते है और कैसे बंद करते है अगर अब भी कोई दिक्कत या problem है तो comment कर के बताएं हम आप की सेवा में हाजिर है धन्यवाद।
Previous
Next Post »