VPN क्या होता है कैसे यूज़ करे हिंदी में ?

VPN क्या होता है कैसे यूज़ करे हिंदी में ?

Vpn Vpn Vpn दोस्तों आप ने इस का नाम तो जरूर ही सुना होगा और आप ने इस कि app play store पर भी देखा होगा और बार बार आप के मन मे ये सवाल उठता होगा कि आखिर ये होता क्या है और इसका काम क्या है तो अब आप को आज ये पता चल ही जायेगा कि Vpn क्या है और कैसे काम करती है क्या फायदे है और इसे यूज़ करने के नुकसान क्या है और आप को Vpn यूज़ करना चाहिए कि नही ।

 VPN क्या है ?


दोस्तों मैं आप को बता दु vpn का पूरा नाम virtual private network है और ये एक private network का होता है जिसकी मदद से आप कही से भी कही की भी ब्लॉक वेबसाइट को एक्सेस कर सकते है और आप को जो प्ले स्टोर पर अप्प मिलती है वो फ्री होती है और कुछ पेड़ भी होती है जिसमे ये नेटवर्क कंपनियां आप को 1 ip एड्रेस एक log in username और एक पासवर्ड देती है जिसकी मदद से दुनिया की किसी भी वेबसाइट को एक्सेस का सकते है vpn भी दो प्रकार के होते है एक फ्री और एक पेड होता है ।

फ्री Vpn यूज़ करने के क्या फायदा और नुकसान है ?


दोस्तों आप ब्लॉक वेबसाइट को ओपन करने के लिए फ्री vpn यूज़ कर सकते है जैसा कि आप को पता है कि जब ये फ्री है तो आप को पैसे देने की कोई भी जरूत नही है लेकिन इसीलिए आप को इसमे बहुत सारे ऐड देखने को मिलेगा आप के data को ये अपने लाभ के लिए किसी को भी शेयर कर सकते है ।

पेड vpn यूज़ करने के फायदा ?


दोस्तो अगर आप पेड Vpn यूज़ करेंगे तो सबसे पहला फायदा आप को ये होगा कि इसमें आप को किसी भी तरह का ad नही दिखेगा जो आप को फ्री में इतने ज्यादा ऐड दिखया जाता है कि आप परेशान हो जाते हो लेकिन पेड में एक भी ऐड नही देखेगा।
दोस्तों अगर आप पेड Vpn यूज़ करते है तो आप का जितना data पूरी तरह से सुरक्षित रहता है और अगर ऑनलाइन बैंकिंग या कुछ भी महत्वपूर्ण कार्य करते है तो Vpn का यूज़ जरूर करें जिससे आप का data 101% सुरक्षित रहेगा ।

मोबाइल में Vpn का यूज़ कैसे करें ?

दोस्तों आप अपने मोबाइल में Vpn का यूज़ कर के किसी भी ब्लॉक वेबसाइट को ओपन करना चाहते है तो आप प्ले स्टोर में जा कर सर्च बॉक्स में सर्च कर के किसी भी 1 vpn को डाउनलोड कर सकते है आप को प्ले स्टोर पर बहुत सारे फ्री vpn मिलेगा आप उस को डाउनलोड कर ले उसके बाद में उस को ऑन कर दे फिर आप का Vpn मोबाइल में चालू हो जाएगा उसके बाद आप किसी भी ब्लॉक वेबसाइट को ओपन कर सकते है ।
लेकिन इसमें आप 1 बात का हमेशा ध्यान दे कि फ्री वाला में कोई भी ऐसा काम न करे जो गलत तो कयुंकि आप का data इसमे पूरी तरह सुरक्षित नही होता आप इस Vpn का ध्यान से और सही काम करे।

दोस्तों मैं आप लोगो से ये आशा करता हु की आज आप ये समझ आ गया होगा Vpn क्या है ।
Previous
Next Post »